इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने कश्मीर को लेकर कहा है कि उनका देश कश्मीरियों की सियासी लड़ाई में उनका साथ हमेशा देता रहेगा। बाजवा ने ये बात रविवार को एलओसी के दौरे के समय कही।
बाजवा ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि एलओसी पर भारत लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। बाजवा ने कहा कि हम हमेशा कश्मीरी लोगों के साथ खडे़ं रहेंगे औऱ उनकी सियासी मदद करते रहेंगे।
बाजवा ने कहा कि भारत ना केवल कश्मीरी लोगों पर अत्याचार कर रहा है बल्कि सीमापार पाकिस्तान में रहने वाले लोगों को भी परेशान करने की कोशिश करता रहता है। बाजवा ने सैनिकों से कहा- बॉर्डर पर आपको किसी भी हालात का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
गौरतलब है कि भारत हमेशा से पाकिस्तान पर कश्मीर में आतंकवाद को मदद देने का आरोप लगाता रहा है। भारत ने कई बार इसके सबूत भी पाकिस्तान को दिए लेकिन पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की। साथ ही वह भारत के साथ तनाव को बढ़ाने वाले काम भी करता रहता है।
Bureau Report
Leave a Reply