पेरिस: फ्रांस में राष्ट्रपति पद के चुनाव के दूसरे चरण से पूर्व वार्षिक ‘मे डे’ रैलियों के दौरान स्थानीय व्यापार संघों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, 7 मई को होने वाले चुनाव से पहले सोमवार को कई संघों की रैलियों के दौरान संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई।
फ्रांसीसी गृह मंत्री मैथियास फेकल के मुताबिक, संघर्षों में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। फेकल ने कहा कि कुछ व्यापार संघों ने राष्ट्रपति के लिए दक्षिण पंथी उम्मीदवार मरीन ले पेन का विरोध में प्रदर्शन किया। घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान हेलमेट लगाए दर्जनों लोगों ने पुलिस पर मोलोटोव कॉकटेल और पत्थर फेंके, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले फेंके। उनका कहना कि सैकड़ों पेशेवर दंगाई सुरक्षा बलों पर हमले के इरादे से ही आए थे। तो वहीं रैली में शामिल कुछ लोगों ने पद के दोनों उम्मीदवारों – उदार मध्यमार्गी इमैनुएल मैक्रोन और धुर दक्षिणपंथी मेरिन ले पेन के विरोध में प्लाकार्ड थामे हुए थे।
गौरतलब है कि दोनों नेता पहले दौर के चुनाव में सर्वाधिक वोट पाने वाले शीर्ष दो उम्मीदवारों के रूप में उभरे हैं, जिनके बीच दूसरे दौर का मुकाबला 7 मई को होगा। हालांकि रैली के आयोजनकर्ता ले पेन के खिलाफ हैं, लेकिन उन्होंने मैक्रोन और उनकी सामाजिक-आर्थिक नीतियों के प्रति भी समर्थन जाहिर नहीं किया है।
गृह मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में हुए प्रदर्शनों में करीब 1 लाख 42 हजार लोग शामिल हुए। हालांकि एक मुख्य व्यापार संघ ने दावा किया है कि प्रदर्शन में 2 लाख 80 हजार लोग शामिल हुए थे।
Bureau Report
Leave a Reply