जयपुर: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। आने वाले दिनों बंपर नौकरियां निकलने वाली हैं! मोदी सरकार अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है, जिसे देखते हुए चुनावी वादों को पूरा करने पर प्रधानमंत्री का फोकस है।
पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि केबिनेट को भेजे जाने वाले सभी प्रस्तावों में यह जानकारी जरूर दी जाए कि उन प्रस्तावों पर अमल करने से रोजगार के कितने मौके बनेंगे। मोदी सरकार ने यह कदम रोजगार को बढ़ावा देने को देखते हुए उठाया है।
दरअसल 2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने युवाओं को 1 करोड़ रोजगार के अवसर देने का वादा किया था, लेकिन पिछले 3 वर्ष में सरकार अपने इस वादे को पूरा नहीं कर पाई।
वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अखबार को बताया कि जिस भी प्रस्ताव के साथ कुछ खर्च जुड़ा होगा, उससे देश में रोजगार निर्माण होना ही चाहिए और ऐसे प्रस्ताव के साथ नौकरियों का अनुमान दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जब भी कोई प्रस्ताव चर्चा के लिए आता है तो प्रधानमंत्री केबिनेट बैठक में पूछते हैं कि रोजगार के कितने मौके बनेंगे?
क्रिसिल की रिपोर्टं के अनुसार हर महीने करीब 15 लाख लोगों को नौकरी की जरूरत होती है यानी हर महीने करीब 15 लाख लोग रोजगार के बाजार में आते हैं। वहीं दूसरी ओर कंपनियों में तेजी से बढ़ रहे ऑटोमेशन की वजह से नौकरियां मिलने में परेशानी आती है। सरकार ज्यादा रोजगार पैदा करना चाहती है जिससे आमदनी बढ़े।
Bureau Report
Leave a Reply