जयपुर: हिन्दी फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में ‘मां’ का सराहनीय किरदार निभाने वाली रीमा लागू का गुरुवार तड़के दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया।
वह 59 वर्ष की थी। रीमा लागू को तड़के करीब सवा तीन बजे दिल का दौरा पड़ा और उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया।
मराठी रंगमंच से अपना अभिनय जीवन शुरू करने वाली रीमा ने भारतीय सिनेमा और टेलीविजन धारावाहिक में सलमान खान और शाहरूख खान जैसे बड़े बड़े अभिनेताओं की ‘मां’ का किरदार बखूबी निभाया था।
आज दोपहर 2 बजे ओशिवरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। रीमा लागू का जन्म 1958 में मुंबई में हुआ था । रीमा लागू ने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद ही मराठी थियेटर से अभिनय की शुरूआत की थी।
रीमा लागू ने कई फिल्मों सलमान खान के साथ काम किया है। रीमा लागू ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कुछ-कुछ होता है’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी हिट फिल्मों में मां का रोल निभा चुकी हैं। रीमा लागू मराठी और हिंदी फिल्मों के अलावा टीवी पर भी काम कर चुकी हैं।
उन्हें टीवी पर सुपरहिट सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती’ और ‘तू तू मैं मैं’ के किरदारों के लिए जाना जाता है। इन दिनों वह टीवी धारावाहिक ‘नामकरण’ में नजर आ रही थी।
Leave a Reply