रींगस: चौमू पुरोहितान गांव की पप्पुड़ी देवी का पूरा परिवार एक कच्चे झोपड़े में अपना जीवन बिता रहा है, लेकिन सरकारी सहायता के नाम पर उन्हें एक कुछ भी नहीं मिल रहा है। पप्पुड़ी देवी ने गत वर्ष बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने के लिए ग्राम पंचायत में अपना आवेदन दिया था। आवेदन के बाद ग्राम सेवक गोवर्धन ने 28 जुलाई 16 को सर्वे रिपोर्ट के आधार पर परिवार को कुल 23 अंक दिए थे, लेकिन पप्पुड़ी देवी का ना तो बीपीएल में चयन हुआ है और ना ही उसे किसी प्रकार की कोई अन्य सरकारी मदद मिल रही है। पति बजरंग लाल बीमार रहता है। जिसके कारण कभी कभार ही मजदूरी पर जा पाता है। ऐसे में परिवार के सामने गुजारे का भी संकट आ गया है।
पप्पूड़ी देवी ने बीपीएल, सरकारी आवास सहित अनेक योजनाओं के लिए आवेदन किए। लेकिन उसे अभी तक एक भी योजना का लाभ नहीं मिल पाया। पप्पुड़ी देवी ने बताया कि उसे गांव में भी मजदूरी नहीं मिलती है। कभी कभार नरेगा में काम मिल जाता है। जिससे वह अपने दोनों बच्चों व पति का पालन पोषण कर रही है। पति भी बाहर मजदूरी के लिए जाता है तो बीमार हो जाता है। जिसके इलाज का खर्चा भी उसे ही भेजना पड़ता है।
Bureau Report
Leave a Reply