योगी के विधायक ने लगाई लेडी आईपीएस को सरेआम फटकार, वीडियो वायरल

योगी के विधायक ने लगाई लेडी आईपीएस को सरेआम फटकार, वीडियो वायरलगोरखपुर: उत्तरप्रदेश में एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान का माहौल देने के प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरे ओर उनके विधायक अपनी गलत कारनामों से चर्चा में हैं। सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर में रविवार को एक घटना का वीडियों वायरल हुआ है, जिसमें भाजपा के एक विधायक को महिला आईपीएस अधिकारी को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाते देखा गया। 

घटना करीमनगर की है, जहां कुछ लोग शराब की दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इसी तनाव के बीच स्थानीय भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने उनसे शिकायत की कि पुलिस अधिकारी चारू निगम ने उन्हें जबरन हटाया है। उन्होंने एक महिला से मारपीट की और 80 साल के एक बुजुर्ग को घसीटा। इस पर विधायक ने महिला पुलिस अधिकारी से पूछा कि उन्होंने ऐसा बर्ताव क्यों किया जबकि राज्य सरकार का आदेश है कि घनी बस्तियों में शराब की दुकान नहीं चलेगी। बातचीत के दौरान ही महिला अधिकारी रूमाल निकालकर आंसू पोंछने लगीं।

वहीं चारू निगम का आरोप है कि विधायक ने सार्वजनिक रूप से उनकी बेइज्जती की। वह यह भूल गये कि वह एक महिला पुलिस अधिकारी से बात कर रहे हैं। चारू ने कहा कि वह रोयी नहीं बल्कि जब वरिष्ठ अधिकारी ने उनका समर्थन किया तो वह भावुक हो उठी थीं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी यातायात बाधित कर रहे थे इसलिए उन्हें हटाया था। चारू एंटी रोमियो स्क्वायड में सक्रिय आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें ‘लेडी सिंघम’ के नाम से जाना जाता है।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*