चिड़ावा: शेखावाटी की एक और बेटी ने बॉलीवुड में एंट्री मारी है। यह बेटी है अंजीता पूनियां उर्फ चिंटू। मूलरूप से तोलासेही गांव की रहने वाली है। वर्तमान में इनका परिवार चिड़ावा के इंडस्ट्रियल एरिया में रह रहा है। एक्स एसपीओ इंडियन नेवी जेपी पूनियां व गृहिणी सुशीला पूनियां की बेटी अंजीता अब सब टीवी के हास्य धारावाहिक चिडिय़ाघर में लीड रोल में दिखेगी। बेटी की इस उपलब्धि पर न केवल पूरे क्षेत्र को गर्व हो रहा है बल्कि धारावाहिक के 23 मई को ऑन एयर होना का बेसब्री से इंतजार भी किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक अंजीता ने 12वीं तक की पढ़ाई चिड़ावा व झुंझुनूं में पूरी की। इसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए जयपुर चली गई। पढ़ाई के साथ-साथ कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती रही। ग्रेजुएशन के बाद बैंक में नौकरी की चाह रखने वाली अंजीता ने दिल्ली में कोचिंग ज्वाइन की।
इसी दौरान अप्रेल माह के अंतिम सप्ताह में सब टीवी के चिडिय़ाघर सीरियल की टीम दिल्ली आई। उन्हें इस सीरियल के लीडरोल के लिए लड़की की तलाश थी। जो अंजीता ने पूरी की। अंजीता इस सीरियल में गज नाम का रोल कर रही है। जिसका प्रोमो शुरू हो चुका है। धारावाहिक 23 मई से देखा जा सकेगा।
सीरियल में अपने लीड रोल के बारे में अंजीता ने राजस्थान पत्रिका से बातचीत की और बताया कि उसका रोल गज के रूप में उनकी रियल लाइफ से मिलता-जुलता है। वहीं काफी चीजें गज की बदली है। खाने की आदत वैसी की वैसी है। सपनें बदल गए हैं। कुछ-कुछ दादाजी भी बदल गए हैं।
आठ साल बाद की कहानी होगी शुरू
सीरियल चिडिय़ाघर की कहानी में फिलहाल गज का रोल एक नन्हीं लड़की कर रही थी। अब सीरियल की कहानी आठ साल बढ़ाकर दिखाई जाएगी। ऐसे में अब गज का रोल अंजीता को दिया गया है। पहला प्रसारण 23 मई को होगा। अंजीता इसमें गज का रोल कर रही है। जिसमें उसके माता-पिता शफाक-सुमित हैं। उसे अपने चचेरे भाई के साथ लीड रोल में दिखाया जा रहा है।
Bureau Report
Leave a Reply