नर्इदिल्ली: पाकिस्तान की आेर से लगातार की जा रही नापाक हरकतों के विरोध में देश के अंदर से लगातार आवाज उठ रही हैं। एेसे में भारतीय क्रिकेटर्स भी पीछे नहीं है। खासतौर पर वीरेन्द्र सहवाग आैर गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी एेसे मौकों पर अपने विचार रखने आैर पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाने में कोर्इ कसर नहीं छोड़ते हैं।
वीरेन्द्र सहवाग ने भारत के सैनिकों के शवों के साथ पाकिस्तान की आेर से की गर्इ बर्बरता पर ट्वीट किया है। सहवाग ने लिखा, ‘दो भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या से दुखी हूं। हमारे सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। अगर छोटे हमले काम नहीं कर रहे हैं तो पाकिस्तान को बड़ी खुराक देने की जरूरत है।’
ये कोर्इ पहला मौका नहीं है जब वीरेन्द्र सहवाग ने एेसे मुद्दे पर अपनी बात रखी है। 27 अप्रैल को कुपवाड़ा हमले के बाद भी सहवाग ने ट्वीट कर कहा था, ‘3 जवान शहीद हो गए, तीन परिवार बिखर गए, इसका इलाज ढूंढना होगा, ये सब बंद होना चाहिए।’
वहीं, क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सुकमा हमले में शहीदों के बच्चों की पढ़ार्इ का खर्चा उठाने का एेलान किया था। साथ ही गंभीर ने कश्मीर में पुलिस पर पत्थर चलाने वालों को भी आड़े हाथ लिया था। गंभीर ने पत्थरबाजों के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा था जवान पर पड़ने वाले हर थप्पड़ के बदले में 100 जिहादियों की जान लेनी चाहिए। जिन्हें आजादी चाहिए वो निकल जाए, कश्मीर हमारा है।
Bureau Report
Leave a Reply