शहीद परमजीत सिंह की पत्नी ने कहा- पूरा शरीर नहीं मिलेगा तो नहीं करेंगे अंतिम संस्कार

शहीद परमजीत सिंह की पत्नी ने कहा- पूरा शरीर नहीं मिलेगा तो नहीं करेंगे अंतिम संस्कारअमृतसर: जम्मू-कश्मीर के कृणा घाटी में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में शहीद हुए पंजाब के तरनतारण के रहने वाले परमजीत सिंह का पार्थिक शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव लाया गया। यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

शहीद परमजीत सिंह की पत्नी ने एक न्यूज चैनल पर कहा कि अगर पति का पूरा शरीर नहीं मिला, तो उनका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। साथ ही शहीद की पत्नी ने कहा कि अपने पति पर गर्व और वह बेटे को भी सेना में भेंजेंगी।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। पाकिस्तान सेना के सिर भी काटकर लाने चाहिए, तब उन्हें पता चलेगा कि कैसा महसूस होता। शहीद के भाई रणजीत सिंह ने कहा कि अगर मेरे भाई का एक भी अंग गायब हुआ तो हम सरकार से इसका जवाब मांगेंगे। 

उधर, शहीद होने वाले में बीएसएफ के हेड कॉन्सटेबल प्रेम सागर भी शामिल हैं। प्रेम सागर की बेटी ने पिता की शहादत के बदले 50 पाकिस्तान सैनिकों के सिर चाहिए।

बता दें कि सोमवार को पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा था और अचानक मोर्टार दागने शुरू कर दिए थे। बिना उकसाए हुए इस हमले में तरनतारन के परमजीत सिंह शहीद हो गए। साथ ही बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल बलिया के प्रेम सागर भी शहीद हो गए। पाकिस्तानी सेना ने शहीदों के साथ बर्बरता की और शव को क्षत -विक्षत कर डाला। इसके बाद पूरे देश में रोष व्याप्त है।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*