चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में 2 भारतीय जवानों की हत्या और शरीर के क्षत-विक्षप्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान हमारे एक सैनिक का सिर काटता है तो हमें उनके 3 सैनिकों के सिर काटने चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं सेना में काम कर चुका हूं और मैंने कई युद्धों में भाग लिीया है, इसलिए उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह नायब सूबेदार परमजीत सिंह के अंतिम संस्कार में इसलिए भाग नहीं ले पाया कि क्योंकि पैर में चोट लगी होने के कारण वह ज्यादा चल नहीं पा रहे थे। उन्होंने कहा कि वे अपने कैबिनेट मंत्री व पार्टी के तीन विधायकों को अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए भेजा। वह जल्द ही शहीद परिवार के घर उनके परिजनों से मिलने जा रहे हैं।
अमरिंदर ने स्पष्ट किया कि वह भारतीय सेना को ज्यादा शक्तियां देने तक जम्मू कश्मीर में बातचीत का समर्थन नहीं करते। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ और जम्मू कश्मीर में हिंसा के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार नहीं ठहराया लेकिन कहा कि देश को एक ‘पूर्णकालिक रक्षा मंत्री’ की जरूरत है।
Bureau Report
Leave a Reply