श्रीनगर: आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के नए बैच के आतंकियों की तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद के एक कैंप में ट्रेनिंग लेते दिख रहे है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इनको कैंपों में 27 आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही, जो भारत में आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए इंतजार में है। हाल ही में भारतीय खूफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था कि पीओके में बैठे पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में है।
बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह में भारतीय सेना ने घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया है। ऐसे ही एक ऑपरेशन में, 27 मई को पुलवामा के त्राल में सबजार भट को मार गिराया था। उससे ठीक पहले, शुक्रवार को सोइमोह गांव में हुई एक मुठभेड़ में फैजान नाम का एक और आतंकी भी मार गिराया गया था।
वहीं, खबर है कि लश्कर-ए-तैयबा के 20 से 25 आतंकियों के भारत में घुसपैठ करने की खुफिया सूचना है। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि ये आतंकी 26/11 जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इन आतंकियों के निशाने पर देश के बड़े शहर हैं। लिहाजा सभी एयरपोर्ट और बड़े रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।
एयरपोर्ट, विदेशी पर्यटकों वाली जगह, मॉल, होटल, भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमला कर सकते हैं। इसी के मद्देनजर पाकिस्तानी सीमा से जुड़े राज्यों की पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के आदेश भी दे दिए गए हैं।
Bureau Report
Leave a Reply