हिमाचल के आर्इएएस-आर्इपीएस दंपत्ती ने पेश की मिसाल, शहीद की बेटी को लिया ‘गोद’

हिमाचल के आर्इएएस-आर्इपीएस दंपत्ती ने पेश की मिसाल, शहीद की बेटी को लिया 'गोद'शिमला: हिमाचल प्रदेश के आर्इएएस आैर आर्इपीएस दंपत्ती ने सीमा पर शहीद हुए सेना के जवान की 12 साल की बेटी खुशदीप को गोद लेकर मिसाल पेश की है। इस अफसर दंपत्ती ने शहीद परमजीत सिंह की बेटी को गोद लिया। जो जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में पाकिस्तान की कायराना हरकत का शिकार हुए थे। यह दंपत्ती शहीद की बेटी का पढ़ार्इ से लेकर शादी तक का खर्च उठाएंगे। 

आर्इएएस यूनुस खान इस समय कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर हैं आैर उनकी पत्नी अंजुम आरा सोलन जिले की एसपी हैं। इस नौकरशाह दंपत्ती का एक बेटा है। इस दंपत्ती ने निर्णय लिया है कि वे शहीद नायब सूबेदार परमजीत सिंह की बेटी खुशदीप की पढ़ार्इ से लेकर शादी तक का पूरा खर्च उठाएंगे। पाक के हमले में तरनतारन के परमजीत सिंह शहीद हो गए थे। उनकी 12 साल की बेटी ने पिता के अंतिम संस्कार के वक्त उन्हें सैल्यूट देकर विदार्इ दी थी। 

खुशदीप का खर्च उठाएंगे, मिलते रहेंगे: सोलन की एसपी अंजुम आरा ने बताया कि खुशदीप अपने परिवार के साथ ही रहेगी। हम उसका पूरा खर्च वहन करेंगे आैर समय-समय पर उसकी समस्याआें को जानने के लिए उससे मुलाकात करते रहेंगे। यदि वह एक आर्इएएस या आर्इपीएस अधिकारी बनना चाहती है तो हम उसकी पूरी मदद करेंगें।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*