मुंबई: विमान सेवा कंपनी कतर एयरवेज ने दोहा होकर अमरीका, अफ्रीका और यूरोप की यात्रा के लिए बिजनेस क्लास के टिकटों पर किराए में 50 प्रतिशत तक छूट की पेशकश की है। साथ ही वह दोहा के लिए नि:शुल्क ट्रांजिट वीजा और होटल में एक रात ठहरने की सुविधा भी देगी।
कतर की सरकारी एयरलाइंस ने बुधवार को बताया कि ऑफर के तहत अमरीका का टिकट एक लाख 80 हजार, अफ्रीका का एक लाख और यूरोप का एक लाख 50 हजार रूपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।
इसके तहत बुकिंग 9 से 22 मई तक की जा सकेगी जबकि यात्रा 21 जून तक की जा सकेगी।
कंपनी ने बताया कि वह ‘प्लस कतर इनिशिएटिव’ के तहत सफर के दौरान कतर की राजधानी दोहा में रुकने के लिए यात्रियों को नि:शुल्क ट्रांजिट वीजा के साथ शहर के किसी चार सितारा या पांच सितारा होटल में एक रात ठहरने की मुफ्त सुविधा भी दे रही है।
कतर एयरवेज के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी एहाब अमीन ने कहा कि इस ऑफर से लोगों को दोहा में अपने ले ओवर को स्टे ओवर में बदलकर शहर को जानने का मौका मिलेगा।
Bureau Report
Leave a Reply