मेड्रिड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव में बुधवार को स्पेन की राजधानी मेड्रिड पहुंचे। स्पेन में पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत हुआ है। इस दौरान लोगों ने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में मोदी-मोदी के नारे लगाए।
पीएम मोदी ने मेड्रिड पहुंचने के बाद ट्वीट कर कहा, ‘स्पेन पहुंच गया, इसके साथ ही एक बेहद महत्वपूर्ण दौरे की शुरुआत हो गई जिसका उद्देश्य स्पेन के साथ आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को बेहतर करना है।
तीन दशकों के बाद स्पेन की आधिकारिक यात्रा पर जाने वाले वह पहले प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी मंगलवार को यहां द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रेजॉय के साथ चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री यहां स्पेन के राजा फिलिप षष्ठम और जाने-माने व्यापारियों एवं अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चार देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तहत जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचने के बाद चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की थी।
दोनों नेताओं ने जर्मनी में स्मार्ट सिटी, कौशल विकास और स्वच्छ ऊर्जा समेत आपसी हितों जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की। गौरतलब है कि मोदी जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की एक सप्ताह की यात्रा पर है।
Bureau Report
Leave a Reply