नईदिल्ली: दिल्ली आईआईटी के कैंपस के भीतर एक 29 साल की पीएचडी छात्रा ने कमरे में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी है। मामला मंगलवार 30 मई के शाम का है। पुलिस के मुताबिक, 29 साल की मंजुला देवक IIT दिल्ली से पीएचडी आखिरी साल की छात्रा थी। जो कैंपस में स्थित नालंदा हॉस्टल में रहती थी।
सूत्रों के मुताबिक मंजुला शादीशुदा थी। और पिछले साल पहले उसकी शादी हुई थी। साथ ही उनका परिवार मध्य प्रदेश के भोपाल में रहता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन घटना स्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस फिलहाल मामले जांच में जुटी हुई है। तो वहीं 29 वर्षीय छात्रा का शव पुलिस ने पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंजुला देवकी आईआईटी के नालंदा हॉस्टल के फ्लैल्ट संख्या 413 में रहती थी। और यह अपार्टमेंट शादीशुदा छात्राओं के लिए रखा गया है। जो यहां रहती हैं। मृतका के मौत की सूचना उनके पड़ोसियों ने दी। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। वहीं घटना की जानकारी मंजुला के परिवार के लोगों को दे दिया गया है। मंजुला वाटर रिसोर्स में रिसर्च कर रही थी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस फिलहाल मंजुला के दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। तो वहीं यह जानकारी जुटाने की कोशिश में है कि आखिर किन कारणों से मंजुला ने आत्महत्या की। अभीपुलिस छात्रा की पोर्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
तो सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि शायद रिसर्च वर्क के कारण तनाव और परेशानी के कारण वह अवसाद में घिर गई होगी। जिस कारण उनसे इतना बड़ा कदम उठा लिया हो।
Bureau Report
Leave a Reply