श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने अदालत परिसर पर हमला कर वहां तैनात पुलिसकर्मियों से पांच स्वचालित हथियार लूट लिए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात आतंकवादियों के एक समूह ने शोपियां के जिला अदालत परिसर पर हमला कर दिया और गार्ड रूम में जबरन घुस कर पुलिसकर्मियों से पांच स्वचालित राइफल्स (एसएलआर) लूट लिए।
सूत्रों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने आतंकवादी हमले के दौरान कोई विरोध नहीं किया और अपने हथियार उन्हें दे दिए जिसकी वजह से सभी पांच पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में कोताही बरतने का आरोप लगाकर निलंबित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि हथियारों के लूट के लिए जिम्मेदार आतंकियों को पकडऩे के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिसकर्मियों से हथियार लूटे जाने की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी आतंकियों ने हथियार लूटे हैं हालांकि, बाद में लूट के हथियारों को बरामद कर लिया गया है।
Bureau Report
Leave a Reply