अजमेर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की बारहवीं विज्ञान और वाणिज्य का परीक्षा परिणाम इसी सप्ताह आएगा।
शिक्षा बोर्ड ने नतीजा जारी करने की तैयारी कर ली है। शिक्षा बोर्ड यह परिणाम 15 मई से पहले जारी कर देगा।
सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग की परीक्षाओं में लगभग पौने तीन लाख विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। विज्ञान वर्ग में 2 लाख 34 हजार 523 और वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों की संख्या 48 हजार 113 है।
बोर्ड ने इन विद्यार्थियों की लगभग 17 लाख 16 हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करा लिया है और अब परिणाम लगभग तैयार हो चुका है। देश के नामी मेडिकल और इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया और प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए बोर्ड प्रशासन 15 मई से पहले ही विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी कर देगा।
बारहवीं विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 15 मई तक जारी कर दिया जाएगा। परिणाम जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है। प्रो. बी. एल. चौधरी, अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान
Bureau Report
Leave a Reply