नईदिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक फिर से सर्विस चार्ज में बदलाव करने जा रहा है। बैंक अब पुराने और कटे-फटे नोट बदलने से लेकर बचत खातों से नगद निकासी को महंगा करने जा रहा है। नए नियम 1 जून से लागू करने की तैयारी है।
जानकारी के अनुसार, एक कटा-फटा या गीला नोट बदलने पर बैंक 2 से 5 रुपए तक का चार्ज लेगा। ये चार्ज 20 से ज्यादा नोट होने या उनका मूल्य 5000 रुपए से ज्यादा होने पर लिया जाएगा। सर्विस टैक्स अलग से लगेगा।
बचत खाते पर ऐसे चार्ज: चार लेन-देन तक कोई चार्ज नहीं लगेगा। इसके बाद हर निकासी पर 20 रुपए। सर्विस टैक्स भी लगेगा।
अतिरिक्त लेन-देन एसबीआई एटीएम से 10 रु. व दूसरे एटीएम से 20 रु. प्रति लेन-देन चार्ज होगा। सर्विस टैक्स अलग।
मूल बचत खाते पर एक जून से केवल रुपे डेबिट नि:शुल्क मिलेगा। मास्टर और वीजा कार्ड पर चार्ज लेगा।
Bureau Report
Leave a Reply