नर्इदिल्ली: जाने माने अभिनेता कमल हासन और सागरिका की बेटी श्रुति हासन ने कहा है कि अभिनय के कारण संगीत पीछे छूट गया है, लेकिन वह फिर से गायकी और संगीत से जुडऩा चाहती है। बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनावाने से पहले गायकी और संगीत निर्देशन से अपनी पहचान बनाने वाली श्रुति ने खास बातचीत में कहा कि वह इन दिनों गायकी और संगीत को काफी मिस करती है।
अभिनय की व्यव्स्ताओं के कारण इसमें समय नहीं दे पा रही हैं। महज छह साल की उम्र में पिता की फिल्म ‘थेवर मगन’ से गायकी की शुरुआत करने वाली इस अदाकारा ने कहा, ‘फिल्मों में अभिनय करने से पहले मैं पूरी तरह से संगीतकार थी, साल के 365 दिनों तक मैं संगीत और गायकी से ही जुड़ी रहती थी। फिर ऐसा दौर आया कि पूरा समय अभिनय और फिल्मों को देना पड़ा। फिल्म ऐसी चीज है जिसमें आपको बहुत ज्यादा समय देना पड़ता है।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये संगीत को समय देना इसलिये भी मुश्किल हो रहा था क्योंकि एक बार मैं पांच, छह या सात फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहती थी ऐसे में संगीत के लिए समय ही नहीं बच रहा था। हालांकि बीच-बीच में मैंने अपने फिल्मों के लिये पार्श्र्वगायन करती रही हूं।’
श्रुति ने कहा, ‘मैं गीत-संगीत को काफी मिस करती हूं और फिर से उससे जुडऩा चाहती हूं जिसके लिये मैं अभिनय और गीत-संगीत के साथ सामंजस्य बैठाने में जुड़ी हूं ताकि दोनों के लिए समय निकाल सकूं।’ श्रुति ने कहा कि उनकी अगली फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ भी संगीत से जुड़ी हुई है।
फिल्म में श्रुति एक जागरण बैंड मालिक की बेटी बिन्नी का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘शूटिंग के दौरान भी ऐसा ही लगता था जैसा की मैं किसी म्यूजिक टूर पर गर्इ हूं। मेरे लिए यह फिल्म काफी सकारात्मक रहा क्योंकि बिन्नी और मेरे स्वभाव में ज्यादा अंतर नहीं है। बिन्नी साधारण लड़की है, अंदर से काफी मतबूत है, लेकिन काफी संवेदनशील भी जैसा की मैं भी हूं।’
अजय के पाराशर के निर्देश में बनी ‘बहन होगी तेरी’ 9 जून को रिलीज होगी। फिल्म में श्रुति के साथ राज कुमार राव मुख्य भूमिका में हैं।
Bureau Report
Leave a Reply