अमरीकी नौसैनिक जहाज और फिलीपींस के व्यापारिक जहाज के बीच टक्कर, तीन घायल, सात लापता

अमरीकी नौसैनिक जहाज और फिलीपींस के व्यापारिक जहाज के बीच टक्कर, तीन घायल, सात लापताटोक्यो/वाशिंगटन: जापान की टोक्यो खाड़ी के दक्षिणी क्षेत्र में अमरीकी नौसेना के एक युद्धक जहाज और फिलीपींस के एक व्यापारिक जहाज के बीच टक्कर हो गई जिसमें चालक दल के कम से कम तीन सदस्य घायल हो गए और सात लापता हैं। 

अमरीकी नौसेना ने अपने वक्तव्य में कहा कि उसका युद्धक जहाज यूएसएस फिट्जगेराल्ड योकोसुका से 56 नॉटिकल मील दक्षिण-पश्चिम में फिलीपींस के एक व्यापारिक जहाज से टकरा गया। नौसेना के मुताबिक इस दुर्घटना में घायल यूएसएस फिट्जगेराल्ड के कमांडर ब्राइस बेनसन को योकोसुका में अमरीकी नौसैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो अन्य घायल लोगों को भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 

यूएसएस फिट्जगेराल्ड और जापानी तटरक्षक बल संयुक्त रूप से लापता सात नौसैनिकों की तलाश में जुटे हुए हैं। इस टक्कर से यूएसएस फिट्जगेराल्ड को काफी नुकसान भी पहुंचा है। 

जापानी तटरक्षक बल के अनुसार अमेरिकी नौसेना का युद्धक जहाज यूएसएस फिट्जगेराल्ड समुद्री तूफान में फंस गया था जबकि फिलीपींस का व्यापारिक जहाज पूरे नियंत्रण में था। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*