नर्इदिल्ली: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर मेवात के एक गांव का नाम ‘ट्रम्प गांव’ रखने की घोषणा की है। संस्था को विश्वास है कि इस फैसले के जरिए भारत दुनिया को अपनी सफार्इ के प्रति प्रतिबद्घता दिखा सकेगा।
संगठन मेवात के गांवों में काफी सक्रिय है आैर यहां के गांवों को शौच मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है। इन्हीं गांवों में से एक गांव को ट्रम्प गांव के लिए चुना जाएगा। साथ ही पाठक ने इसे भारत आैर अमरीका के संबंधों को मजबूती देने के लिए उठाया गया कदम बताया।
पाठक ने कहा कि केन्द्र सरकार स्वच्छता को लेकर काफी प्रयासरत है। खुले में शौच जाने की प्रथा के खात्मे के लिए उनकी संस्था भी कोशिश कर रही है। इस दौरान उन्होंने ग्लोबल कम्यूनिटी से साथ देने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि काॅरपोरेट घराने भी स्वच्छता की मुहिम को आैर ज्यादा असरदार रास्ते की आेर ले जा सकते हैं।
बिंदेश्वर पाठक ने ट्रम्प गांव की घोषणा वाशिंगटन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने भारत लौटकर मेवात का दौरा करने आैर ग्रामीणों से चर्चा की बात कही।
Bureau Report
Leave a Reply