उदयपुर देवाली में तेज रफ्तार कार ने बरपाया कहर, चपेट में आई महिला की मौके पर ही मौत

उदयपुर देवाली में तेज रफ्तार कार ने बरपाया कहर, चपेट में आई महिला की मौके पर ही मौतउदयपुर: उदयपुर देवाली इलाके में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर सब्जी बेच रही महिला को चपेट में ले लिया। लगभग सुबह 9:30 बजे देवाली पुलिया इलाके में रोज की तरह सब्जी वाले अपना ठेला जमा रहे थे। तभी दूर से आती एक तेज रफ्तार कार ने  वहां खड़े लोगों को चपेट में ले लिया। कार चलाने वाला सब्जी विक्रेता को केबिन सहित रोड पर बीस फीट तक घसिटता ले गया।  

कार की गति इतनी तेज थी कि चपेट में आई एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के साथ घायल हुए एक और शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है एवं हालत गंभीर बताई जा रही है। 

वहीं दूसरी तरफ एक्सीडेंट करने के बाद ड्राइवर कार को ओर तेज गति से वहां से भगा ले गया, लेकिन कार की स्पीड तेज होने की वहज से कार का टायर पत्थर से जा टकराया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। 

क्षतिग्रस्त कार को गुसाए लोगों ने पीछा कर रुकवाई और ड्राइवर को पकड़ लिया। लोगों ने ड्राइवर को पकड़ते ही उसकी पिटाई कर दी। बाद में पता चला कि कार चलाने वाला पूरी तरह नशे में था। अम्बामाता थाना इलाके की पु्लिस मौके पर पहुंची एवं घटना की जांच शुरू कर दी गई है। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*