लाहौर: पाकिस्तान के पूर्वी क्षेत्र के गांव में रहने वाले एक 7 वर्षीय बच्चा अली हसन लगातार बढ़ रहे आई-ट्यूमर से इन दिनों चर्चा में है। अली के ट्यूमर बनने की शुरूआती रिपोर्ट्स में कुछ साफ़ ज़ाहिर नहीं किया गया है और अब यह तेज़ी से बढ़ रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक़ अब तक ट्यूमर इतना बढ़ चुका है कि अब वह गांठ अली के चेहरे के आधे भाग में फ़ैल चुका है। इस वजह से उसे सांस लेने और बात करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अली अपनी दाई आंख में बनी इस गांठ के रहते से कुछ भी देख नहीं पा रहा है।
अली के पिता मोहम्मद मंशा ने लाहौर में इलाज की अपील की है जहां पर्याप्त संसाधन है। अली पकपत्तन ज़िले का निवासी है जो लाहौर से करीब 207 किलोमीटर दूर स्थित है। डॉक्टर भी अभी तक अली की बीमारी को डायग्नोज़ नहीं कर पाए हैं, लेकिन इस बीमारी को रेटिनोब्लास्टोमा बताया जा रहा है।
डॉ. मैरी लौथ ने बताया कि ‘रेटिनोब्लास्टोमा एक जानलेवा कैंसर है जिससे 20 हज़ार में से कोई एक व्यक्ति प्रभावित होता है। इस कैंसर से पीड़ित बच्चों के बचने की सम्भावना बहुत कम होती है।’
रेटिनोब्लास्टोमा 5 साल या उससे कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। पाकिस्तान जैसे प्रगतिशील देशों में रेटिनोब्लास्टोमा से होने वाली मौत का आंकड़ा 70 प्रतिशत तक है जबकि यूके जैसे विकसित देशों में यह सिर्फ 2 प्रतिशत है।
Bureau Report
Leave a Reply