जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, अटकी रही यात्रियों की सांसें

जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, अटकी रही यात्रियों की सांसेंजयपुर: जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करार्इ गर्इ है। इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। हालांकि लैंडिंग के बाद सभी ने राहत की सांस ली। 

जानकारी के मुताबिक जेट एयरवेज के एक विमान ने लेह से उड़ान भरी थी। ये विमान दिल्ली जा रहा था। दिल्ली में ट्रैफिक कंजेशन के चलते विमान को डायवर्ट किया गया। इसके बाद विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करार्इ गर्इ।

बताया जा रहा है कि विमान में नाम मात्र का र्इंधन बचा था। विमान में इतने कम र्इंधन होने का गंभीर लापरवाही माना जा रहा है। यदि विमान को जयपुर नहीं उतारा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में जानकर इसमें यात्रा कर रहे लोग काफी घबरा गए। हालांकि जब विमान सुरक्षित जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा तब कहीं जाकर यात्रियों की जान में जान आर्इ। विमान में 125 यात्री सवार थे। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*