पंचायत का तालिबानी फैसला प्रेमी को मारी गोली, प्रेमिका को काटा

पंचायत का तालिबानी फैसला प्रेमी को मारी गोली, प्रेमिका को काटापटना: प्रेम प्रसंग के एक मामले में युवती को भगाकर विवाह करने के मामले में एक युवक को पकड़कर लोगों ने पंचायत लगाई। पंचायत ने तालिबानी फरमान सुनाया। जिसके अनुसार युवक के हाथ-पांव तोड़कर गोली मार दी। 

उसे बचाने आई मां को भी बुरी तरह पीटकर गोली मारी गई। युवती पर कुल्‍हाड़ी से वार किया गया। दिल दहलाने वाली यह घटना बिहार के भागलपुर स्थित कजरैली थाना अंतर्गत गौराचौकी गांव में सोमवार की रात हुई।

जानकारी के अनुसार गौरीचक गांव में रहने वाले 26 वर्षीय शिक्षक हिमांशु ने गांव की एक युवती सोनी के साथ भागकर प्रेम विवाह कर लिया था। युवती के परिजनों ने कजरैली थाने में हिमांशु के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने सोनी को बरामद किया तो कोर्ट में उसने बताया कि वह स्‍वेच्‍छा से हिमांशु के साथ गई थी और दोनों ने शादी कर ली है।

दोनों के वापस गांव आने के बाद सोमवार रात युवती के परिजनों ने पंचायत बुलाई। पंचायत ने शिक्षक के पूरे परिवार को खत्म करने का फरमान सुनाया। इसके बाद डंडे से पीटकर शिक्षक के हाथ-पांव तोड़ दिए गए। फिर पांच गोलियां मार दी गईं। अस्‍पताल में उसकी मौत हो गई। 

यही नहीं शिक्षक की मां को भी गोली मार दी गई। पंचायत में हिमांशु को गोली मारने के बाद उसकी पत्‍नी सोनी को भी घरवालों ने पीटा और कुल्‍हाड़ी से काट दिया। इसके बाद घरवाले उसे लेकर कहीं चले गए। पुलिस ने दो आरोपितों अशोक यादव व प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*