बाड़मेर: पाकिस्तान सीमा से सटे जिले के प्रतिबंधित क्षेत्र के गडरारोड़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को बीएसएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच पाक नागरिकों को पकड़ा है। जिन्हें सभी सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेगी।
गडरारोड़ थानाधिकारी करणसिंह ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर पाक से भारत वीजा पर आए आरोपित चांदू पुत्र थानू भील निवासी हतुंगा सांगड़ पाक, धाई पत्नी चांदू निवासी हंतुगा सांगड़ पाक, धर्मीबाई पत्नी भगवानदास भील निवासी हतुंगा सांगड़, पाक, खोजो पुत्र कायम भील निवासी खीपरो सांगड पाक, रमेश पुत्र खोजो निवासी खीपरो सांगड़ पाक, हाल निवासी अल्कोसर नगर जोधपुर सहित पांच को पकड़ा।
प्रतिबंधित क्षेत्र में संदेह के आधार पर पकड़ा है। पकड़े गए पांचों पाक नागरिकों को संयुक्त पूछताछ के लिए बाड़मेर लाया गया है। जहां सभी सुरक्षा एजेंसिया पूछताछ कर रही है। पाक नागरिक वीजा पर भारत आए है। गडरारोड़ क्षेत्र के लखासर गांव में रिश्तेदारी के चलते यहां आए थे। पूछताछ में अभी तक उनके किसी भी अवांछनीय गतिविधि में पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई।
Bureau Report
Leave a Reply