नईदिल्ली: बीफ बैन के मामले में बीजेपी सरकार खुद अपने घर में ही घिरते नजर आ रही है। केंद्र सरकार के पशुधन खरीद-फरोख्त बैन के खिलाफ मेघालय के उत्तरी गारो हिल्स जिले के बीजेपी नेता बाचू मारक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
पिछले दिनों इसी मुद्दे को लेकर बर्नार्ड मारक ने पार्टी को बाय-बाय कह दिया था। बाचू मारक वही नेता हैं, जिन्होंने अपने फेसबुक पेज पर मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर ‘बीयर एंड बीफ़’ पार्टी के बारे में लिखा था।
पार्टी से इस्तीफा देते हुए बाचू मारक ने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपरा का सम्मान नहीं करने के कारण मैं भारतीय जनता पार्टी से खुद को अलग करता हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हमारी गारो संस्कृति को अपनाने के लिए तैयार नहीं है, जिसमें हमारा खान-पान भी आता है। धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ बीजेपी की यह विचारधारा हमें स्वीकार नहीं है।
चार दिन पहले ही पश्चिमी गारो हिल्स के ज़िला प्रमुख बर्नार्ड मारक ने पशुवध के नए नियमों का विरोध करते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था। उन्होंने पार्टी को इसलिए भी घेरा, क्योंकि उसने चुनाव के ठीक पहले लोगों को सस्ता बीफ उपलब्ध करवाने का वादा किया था।
बताया जा रहा है कि मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर जब बाचू मारक ने फेसबुक पर बीफ एंड बीयर पार्टी के बारे में लिखा, तो उन्हें चेतावनी जारी की गई और इसी के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। वहीं मेघालय बीजेपी अध्यक्ष ने बाचू मारक के आरोपों को निराधार बताया है।
Bureau Report
Leave a Reply