नईदिल्ली: भारतीय टीम के नए कोच के लिए पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने आवेदन किया है। उनके साथ पूर्व भारतीय मैनेजर लालचंद राजपूत, डोडा गणेश, टॉम मूडी और रिचर्ड पायबस ने आवेदन किया है। इसके अलावा मौजूदा अनिक कुंबले को सीधा प्रवेश दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की थी कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के समाप्त के बाद कुंबले का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नए आवेदाकों के लिए यह प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड कुंबले द्वारा केंद्रीय अनुबंध में खिलाडिय़ों और कोच की सैलरी में इजाफे की मांगी से खुश नहीं है।
बीसीसीआई ने कहा था कि कोच चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और प्रशासकों की समिति (सीओए) का एक सदस्य क्रिकेट सलाहकार समिति के साथ मिलकर इस पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगा। इस समिति में पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं जो संभावित उम्मीदवारों का चयन और उनके साक्षात्कार का जिम्मा संभालेंगे।
पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान तथा देश के सफल गेंदबाज कुंबले को गत वर्ष 23 जून 2016 को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया था। उन्हें एक साल के लिए कोच का कार्यकाल सौंपा गया था। कुंबले की टीम इंडिया के साथ पहली सीरीज गत वर्ष जुलाई में वेस्टइंडीज के साथ थी। अपने करियर में 619 टेस्ट और 337 वनडे विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज कुंबले को अंतरराष्ट्रीय या प्रथम श्रेणी स्तर पर बिना किसी कोचिंग अनुभव के भारतीय टीम का कोच चुना गया था।
हालांकि कुंबले के मार्गदर्शन में भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और उसने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीती है। इसके अलावा भारत ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से वनडे सीरीज भी जीती हैं।
Bureau Report
Leave a Reply