भारत की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- नापाक हरकत की तो सेना देगी करारा जवाब

भारत की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- नापाक हरकत की तो सेना देगी करारा जवाबनईदिल्ली: सीमा पार से संघर्ष विराम उल्लंघन तथा घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं के बीच भारत ने पाकिस्तान से दो टूक शब्दों में कहा है कि वह सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड जवाब दिया जाएगा। 

पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत तथा पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति के बारे में हॉटलाइन पर बातचीत हुई। भारत के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को स्पष्ट किया कि भारत सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन यह प्रतिबद्धता पाकिस्तानी सेना की मंशा और हरकत के अनुरूप होगी। यदि पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों को उकसाने और बढ़ावा देने का काम करेगी तथा सीमा पार से फायरिंग होगी तो भारतीय सेना इसका करारा जवाब देगी। 

पिछले एक महीने के अंदर दोनों देशों के सैन्य महानिदेशकों के बीच दूसरी बार हॉटलाइन पर बातचीत हुई है। ले. जनरल भट्ट ने पाकिस्तानी सेना द्वारा बेवजह सीमा पर तनाव बढाने के मुद्दे को भी उठाया। पाकिस्तान के सैन्य महानिदेशक द्वारा असैनिकों के मारे जाने का मुद्दा उठाए जाने पर भारतीय जनरल ने कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह पेशेवर है और किसी भी तरीके से असैनिकों को नुकसान पहुंचाने का काम नहीं करती। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में पाकिस्तान द्वारा बार बार संघर्ष विराम उल्लंघन कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया गया है। इस फायरिंग में सीमावर्ती गांवों में असैनिकों की भी मौत हुई है तथा संपत्ति का भी नुकसान हुआ है। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है और कई बार जबरदस्त जवाबी कार्रवाई कर कई पाकिस्तानी बंकरों को ध्वस्त भी किया है। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*