मंदसौर: बरखेड़ापंत गांव के किसान अभिषेक की गोली लगने से हुई मौत के बाद बुधवार को सुबह से हजारों किसानों ने शव रखकर हाईवे जाम कर दिया। यहां किसानों को समझाने पहुंचे कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह और एसपी के साथ किसानों ने मारपीट कर दी। उनके कपड़े फाड़ दिए और काफी दूर तक खदेड़ दिया।
जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित बरखेड़ापंत में किसान एक बार फिर आगबबूला हो गए। किसानों को समझाइश देने गए कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह और एसपी के साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट कर दी।
मंदसौर की ताज़ा स्थिति के अपडेट्स
मंदसौर के बहीचौपाटी इलाके में किसानों का हिंसक प्रदर्शन, तीन गाड़ियां जलाई।
करीब 500 किसान कर रहे हैं प्रदर्शन।
मंदसौर के आसपास कई बड़े नेताओं को रोका।
आंदोलनकारियों ने एक मारुति वैन में आग लगाई।
क्चछ्वक्क के पूर्व विधायक के वाहन को फूंका।
पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार को वाहन से उतार कर लगाई आग
पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के साथ आक्रोशित भीड़ ने की मारपीट।
शहीद का दर्जा देने की मांग
इससे पहले हाईवे पर जमा हुए किसान मृतक किसान अभिषेक को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही पिपलिया मंडी थाना प्रभारी अनिल सिंह ठाकुर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं।
टकरावद में पथराव
टकरावाद में किसानों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया है। यहां किसान की मौत हो गई थी। गोली लगने से बबलू पिता जगदीश पाटीदार की मौत हो गई थी। यहां भी गुस्साए किसान पथराव कर रहे हैं।
पांच स्थानों पर कर्फ्यू
जिला मुख्यालय मंदसौर, पिपलिया मंडी, नारायणगढ़ और मल्हारगढ़ में कर्फ्यू। दलोदा और सुमात्रा में धारा 144 है।
Bureau Report
Leave a Reply