नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार के लिए अभिनेत्री एम निर्माता प्रियंका चोपड़ा अपने मैरी कॉम अवतार में लौट आई है। हाल ही में स्वच्छ भारत अभियान की प्रष्ठभूमि पर आधारित अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टॉयलेट- एक प्रेम कथा के बाद अब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार के लिए मैरी कॉम के अवतार में आ गई है।
सोमवार को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमे प्रियंका एक वॉल पेंटिंग में मैरी कॉम के निभाए हुए किरदार में नजर आ रही है।
इस पेंटिंग पर लिखा है हमारे शहर से बाहर कचरा फैंको, साथ ही उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा की बदलाव घर से शुरू होता है और मैं वायोकॉम 18 द्वारा मुंबई में इस वॉल पेंटिंग का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं। मैं सोचती हूं कि सार्वजिक स्थलों पर दीवार पेंटिंग, गै्रफिटी या म्यूरल के रूप में कला खुशी लाती है।
हम सभी को अपने क्षेत्र को साफ रखने के लिए प्रेरित करती है और हमारे आसपास की सुंदरता में योगदान देती है। आप को बता दें प्रियंका चोपड़ा ने 2014 में बॉक्सर मैरी कॉम की जीवनी पर आधारित फिल्म मैरी कॉम में बॉक्सर का किरदार निभाया था।
Bureau Report
Leave a Reply