कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से कम से कम 11 लोगों के मरने की आशंका जतार्इ जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब इमारत से सटे निर्माणाधीन स्थल पर कार्य किया जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक निर्माणाधीन इमारत में नींव का काम किया जा रहा था। यहां पर दस से अधिक श्रमिक काम कर र हे थे। इसी दौरान मकान भरभराकर ढह गया। ये हादसा नूरपुर तहसील में हुआ। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गर्इ। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि मलबे में से एक शव को निकाला गया है। वहीं पर दो श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुर्इ है।
बचाव कार्य में बारिश के चलते बाधा आ रही है। हालांकि स्थानीय लोग पुलिस के साथ मिलकर बचाव कार्य में काफी मदद कर रहे हैं। हादसे में कर्इ श्रमिकों की मौत होने की आशंका जतार्इ जा रही है।
Bureau Report
Leave a Reply