नईदिल्ली: देश के जाने-माने टीवी चैनल एनडीटीवी के मालिक प्रनॉय रॉय के निवास और अन्य ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छापे मारे। सीबीआई की टीमों ने सोमवार सुबह होते ही अचानक प्रनॉय रॉय के आवास पर छापा मारा। इससे पहले सीबीआई ने उनके खिलाफ मामला दर्ज़ किया।
सूत्रों के मुताबिक़ इस सीबीआई ने प्रनॉय रॉय के साथ ही उनकी सहयोगी राधिका रॉय के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज़ की है। बताया जा रहा है कि छापे की कार्रवाई आईसीआईसीआई बैंक को कथित रूप से 48 करोड़ रूपए का भारी भरकम नुकसान पहुंचाने के आरोप में ये कार्रवाई की गई है।
सीबीआई ने एनडीटीवी के मालिक प्रनॉय रॉय, राधिका राय और एक अन्य कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके बाद दिल्ली और देहरादून में चार जगह छापे डाले गए।
Bureau Report
Leave a Reply