जम्मू/कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से सेना के काफिले आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने सेना को निशाना बनया है। सूत्रों के मुताबिक सेना का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहे थे। तभी आतंकियों ने जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे पर स्थित काजीगुंड में सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया।
हमला सेना के काफिले पर आतंकियों ने काजीगुंड स्थित लोअर मुंडा इलाके में किया है। सेना के काफिला पर आतंकियों द्वारा अधांधुंध फायरिंग के कारण सेना का एक जवान शहीद हो गया। तो वहीं इस हमले में 4 जवानों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर है।
सूत्रों के मुताबिक आतंकियों द्वारा गोलीबारी का जवाब देते हुए सेना के कार्यवाई की और मुंहतोड़ जवाब दिया। इसी कार्यवाई के दौरान सेना के जवान घायल हुए। फिलहाल ससुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। साथ ही आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है।
फिलहाल सेना की ओर से इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। तो वहीं सूत्रों के मुताबिक, घायल जवानों को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। उधर घटना की खबर मिलने पर मौके पर सेना, अर्धसैनिक बलों समेत जम्मू-कश्मीर के सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
Bureau Report
Leave a Reply