अहमदाबाद: कांग्रेस लीडर शंकर सिंह वाघेला आज अपने जन्मदिन के दिन पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. शुक्रवार को उनका जन्मदिन है और इस मौके को उऩ्होंने अपने शक्ति प्रदर्शन के लिए चुना है. गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वह अपने समर्थकों के साथ एक बड़ी बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान वह कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
राहुल–सोनिया के साथ मीटिंग में नहीं निकाल नतीजा
मीडिया की खबरों के मुताबिक वाघेला चाहते हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित करे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने उनकी यह मांग नहीं मानी है.वाघेला की राहुल और सोनिया के साथ हुई पिछली मीटिंग में भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई.
पार्टी आलाकमान को पुराने कांग्रेसी नेताओं के नाराज होने का डर
सोनिया के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने उन्हें यह मैसेज दिया कि उनको सीएम उम्मीदवार बनाने से पार्टी के मूल कांग्रेसी नेता नाराज हो सकते हैं जिनमें शामिल राज्य पार्टी अध्यक्ष भारत सिंह सोलंकी, शक्तिसिंह गोहिल और अर्जुन मोधवाडिया शामिल हैं. बता दें करीब 17 साल पहले वाघेला बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
Bureau Report
Leave a Reply