अफगानिस्तान: कंधार सैन्य बेस पर तालिबानी हमला, 26 सैनिकों की मौत, 13 घायल

अफगानिस्तान: कंधार सैन्य बेस पर तालिबानी हमला, 26 सैनिकों की मौत, 13 घायलकंधार: अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में स्थित सैन्य बेस पर बुधवार को आतंकी हमला हुआ. रक्षा मंत्रालय ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हमले में कम से कम 26 अफगान सैनिक मारे गए हैं. वहीं इस हमले में 13 अन्य घायल हो गए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ली है.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दौलत वजीरी ने कहा है कि उग्रवादियों ने कंधार के खाकरेज जिले के करजाइल क्षेत्र में स्थित सैन्य शिविर पर बुधवार रात हमला किया. अफगान सैनिकों ने बहादुरी से मुकाबला किया और 80 से ज्यादा उग्रवादियों को मार गिराया. उग्रवादियों ने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट करके हमले की जिम्मेदारी ली है.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*