अजमेर:आमजन कीसहूलियत, रियायतोंऔर अपनी पहचान साबित करने केलिए महत्वपूर्ण दस्तावेज बनचुका आधार कार्ड भर्ती परीक्षाओंमें फर्जी अभ्यर्थियों पर लगामकसने में अहम भूमिका अदा करेगा।रेलवे में नौकरी के लिए अबआवेदन-पत्रके साथ आधार न बर देना जरूरीहोगा।
परीक्षा के दौरानबायोमैट्रिक हाजिरी और आधारकार्ड में अंगुलियों के निशानका मिलान कर फर्जी अभ्यर्थियोंको परीक्षा केन्द्र पर ही दबोचलिया जाएगा। देश में सरकारीनौकरी की बढ़ती प्रतिस्पर्धाके बीच नकल कराने अथवा परीक्षामें येन केन प्रकारेण उत्तीर्णकराने वाले हाइटेक गिरोहसक्रिय हो गए हैं। इसके लिएमूल अभ्यर्थी की जगह फर्जी अभ्यर्थियों को परीक्षा मेंशामिल करने की भी अनेक घटनाएंसामने आ चुकी है।
फर्जी अभ्यर्थियों की वजह से कई बारनियुक्ति प्रक्रिया को अदालतमें चुनौती मिलती है। जांचहोने तक भी परीक्षा दे चुकेशेष लाखों अभ्यर्थियों को परिणामके लिए लंबे इंतजार से गुजरनापड़ता है।
ऐसेखुलेगी पोल
रेलवेभर्ती परीक्षाओं के दौरान अब सभी परीक्षा केन्द्रों परप्रवेश के समय अभ्यर्थियों कीबायोमैट्रिक हाजिरी ली जाएगी।इसका मिलान आवेदन-पत्रके साथ दिए आधार नंबर पर उंगलियोंके निशान से किया जाएगा। एेसेमें परीक्षा के दौरान ही मूलअभ्यर्थी की जगह आए फर्जी अभ्यर्थीकी हाथोंहाथ पोल खुल जाएगी।
आवेदनमें जरूरी
रेलवेमें फिलहाल 18 हजार252 पदके लिए नियुक्ति प्रक्रियाअंतिम चरण में है। इसके बादकिसी भी पद के लिए भर्ती प्रक्रियामें आधार नंबर के बिना आवेदननहीं किया जा सकेगा। अगर किसीअभ्यर्थी को उसका आधार कार्डनहीं मिला है तो उसे आधार केलिए 28 नंबरका पंजीकरण नंबर दर्ज करानेकी छूट मिलेगी। हालांकि यहपाबंदी फिलहाल जम्मू और कश्मीर,मेघालय औरअसम में लागू नहीं होगी।
Bureau Report
Leave a Reply