अब त्रिपुरा में उठी अलग राज्य की मांग, आंदोलन की चेतावनी

अब त्रिपुरा में उठी अलग राज्य की मांग, आंदोलन की चेतावनीअगरतला: त्रिपुरा में अलग राज्य की मांग को लेकर एक जनजाति पार्टी ने 10 दिनों से अधिक वक्त तक सड़क और रेल नाकेबंदी के बाद बुधवार को एक और जनजाति पार्टी ने इसी मांग को लेकर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी. ट्वीपरालैंड स्टेट पार्टी (टीएसपी) के अध्यक्ष चित्त रंजन देबबर्मा ने कहा कि टीटीएएडीसी के तहत आने वाले इलाके को अलग कर एक नए राज्य के गठन की मांग को लेकर हम जल्द ही राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे.

उन्होंने कहा कि हम त्रिपुरा के 23 उप-प्रमंडलों में 23 अगस्त को रैलियां करेंगे. रैलियों को सफल बनाने के लिए हम राज्य खासकर जनजाति बहुल इलाकों में बुधवार से ही कैंपेनिंग की जा रही है. अलग राज्य की मांग को लेकर इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने त्रिपुरा की जीवनरेखा राष्ट्रीय राजमार्ग-8 तथा रेलवे लाइन को 10 जुलाई को बंद कर दिया था, जिसके चलते प्रदेश में खाद्यान्न, ईंधन सहित जरूरी वस्तुओं की भारी किल्लत हो गई थी.

राज्य और केंद्र सरकार के अलावा राज्यपाल तथागत रॉय के हस्तक्षेप के बाद आईपीएफटी ने 20 जुलाई को नाकेबंदी वापस ले ली थी.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*