अमरीका ने दिया PAK को एक और बड़ा झटका- बताया आतंकवादियों को पनाह देने वाला देश

अमरीका ने दिया PAK को एक और बड़ा झटका- बताया आतंकवादियों को पनाह देने वाला देशवाशिंगटन: पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भले ही अमरीका का साथ दे रहा है, लेकिन एक बार विश्व बिरादरी सामने उसकी पोल खुल गई है। जहां अमरीका ने पाक को अतांकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगार वाले देशों की लिस्ट में डाल दिया है। विदेश विभाग ने जारी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को रहने और फंड जुटाने के लिए काफी छूट मिली हुई है। 

रिपोर्ट पर जानकारी देते हुए अमरीकी विदेश विभाग ने कहा कि सलाना ‘कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म’ के मुताबिक, भले ही पाकिस्तानी सेना और सुरक्षाबलों ने देश के भीतर हमले करने वाले तहरीक-ए-पाकिस्तान जैसी संगठनों पर कार्यवाई की हो, लेकिन उसने अफगान तालिबान और हक्कानी जैसे आतंकी गुटों को छूट दे रखी है, और उनपर कोई कार्यवाई नहीं की गई है। साथ ही पाक ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद को भी देश में ट्रेनिंग देने, फंड जुटाने संबंध छूट दे रखी है। 

विदेश विभाग ने अपने रिपोर्ट में यह भी कहा है कि यूनाइटेड नेशंस ने लश्कर चीफ हाफिज सईद को आतंकी घोषित कर रखा है। बावजूद इसके पाकिस्तान की जमीन पर वह सार्वजनिक रुप से रैलियों को करता है। जहां उसने फरवरी 2017 में भी एक रैली को संबोधित किया है। साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत लगातार आतंकवाद को झेलते आ रहा है, जबकि पाकिस्तानी आतंकवादी लगातार भारत पर हमले करते आ रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पाकिस्तान अमरीका के निशाने पर है। जहां अमरीका ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान कड़ी चेतावनी भी दी है। तो वहीं पिछले दिनों अमरीका ने आतंकवाद को समर्थन और उन्हें मदद देने के मामले में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 3 विधायी संशोधनों पर वोट किया। 

तो वहीं इस विधायी संशोधन में शर्त रखा गया है कि पाकिस्तान को वित्तीय सहायता देने से पहले पाक को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी सकारात्मक भूमिका दिखानी होगी।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*