जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साफ कह दिया है कि पार्टी नेताओं से नहीं है बल्कि नेता पार्टी से हैं। कोई गलतफहमी में है तो उसे खुली छूट है। पार्टी से बाहर निकले, निर्दलीय लड़कर दिखाए। पार्टी में इधर-उधर की कोई बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई छोटा-बड़ा नहीं है, पार्टी को अन्तिम छोर तक ले जाना है। इसके लिए सबको मिल-जुलकर काम करना होगा।
राजस्थान दौरे के तीसरे व अन्तिम दिन रविवार को यहां पार्टी के विधायकों से संवाद के दौरान उन्होंने साफ लहजे में कहा, कोई भी गलतफहमी में न रहे। किसी को भ्रम है तो दम दिखाए, निर्दलीय लड़े। मेरा दावा है कि उसकी जमानत तक नहीं बच पाएगी। हमारा अस्तित्व सिर्फ पार्टी से है। हम सिर्फ पार्टी की राह पर चलें। इसके अलावा इधर-उधर की कोई बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व्यक्ति से कोई मतलब नहीं है, पार्टी का हित सर्वोपरि है। जिसमें निर्दलीय लडऩे का दम है, वह हाथ खड़े करे। इस पर सभी विधायक चुप बैठे रहे।
किसी को कहीं भी भेजा जा सकता है
बोर्ड-निगम अध्यक्षों, स्थानीय निकाय अध्यक्षों, जिला प्रमुखों और प्रधानों की बैठक में शाह ने कहा कि संगठन के काम के लिए किसी को कहीं भी भेजा जा सकता है। इसके लिए सभी को तैयार रहना होगा। प्रदेश के सांसदों-विधायकों से सीधे संवाद में उन्होंने सुझाव मांगे और सवालों के जवाब भी दिए। बैठक में ज्यादातर सुझाव किसानों से जुडे़ ही आए और मांग की गई कि केन्द्र सरकार किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाए।
‘कोई छोटा-बड़ा नहीं, सब कार्यकर्ता’
अमित शाह ने कहा, पार्टी में कोई छोटा-बड़ा नहीं है। सभी कार्यकर्ता हैं। केवल पार्टी के लिए नहीं बल्कि देश के लिए कार्य कर रहे हैं। शाह ने नेताओं को बूथ स्तर तक कार्यकताओं की फौज खड़ी करने को कहा। उन्होंने कहा कि विधायक हों या सांसद, सभी नेता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। जिसे जो जिम्मेदारी मिली हुई है, अच्छी तरह से निभाएं।
विस्तारकों को मिलेगी बाइक
शाह ने कहा, पार्टी के विस्तार में विस्तारकों की भूमिका अहम है। इसके लिए माहवार लक्ष्य तय हों। उन्होंने विस्तारकों को बाइक समेत अन्य सुविधाएं देने की बात भी कही।
कोर कमेटी की हर माह हो बैठक
कोर कमेटी की बैठक में शाह ने कहा कि कमेटी की हर माह एक बैठक तो हो ही। इसमें सभी सदस्य खुलकर बात रखें। कोई बात आए तो नेतृत्व उसे नकारात्मक न लें, सुझावात्मक माने।
Bureau Report
Leave a Reply