दमिश्क: सीरिया के रक्का शहर में इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा संचालित जेल पर किए गए अमेरिकी नेतृत्व के हवाई हमले में करीब 30 नागरिक मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी नेतृत्व में यह हमले सोमवार को जेल पर किए गए, जहां आईएस द्वारा नागरिकों को बंदी बनाकर रखा गया था।
इस हमले से कुछ घंटों पहले ही अमेरिकी गठबंधन ने दीयर अल-जौर के मायादीन शहर पर हमला किया, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई। बता दें 4 अप्रैल को दक्षिणपंथी गुटों के कब्जे वाले शहरों और कस्बों में कथित तौर पर बसर सरकार ने रासायनिक हमला किया था. इसके जवाब में छह अप्रैल को अमेरिकी प्रशासन ने सीरिया के एक एयरबेस पर 59 टॉमहॉक मिसाइलें दागी थीं. सीरिया में चार अप्रैल को हुए रासायनिक हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गये थे. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे थे.
Bureau Report
Leave a Reply