असम के 24 ज़िले बाढ़ की चपेट में, ढाई हज़ार गांव डूबे

असम के 24 ज़िले बाढ़ की चपेट में, ढाई हज़ार गांव डूबेअसम: बाढ़ से असम के 17 लाख 20 हज़ार लोग प्रभावित हुए हैं. असम के 24 ज़िले इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं. 

बाढ़ से असम में भारी नुकसान हुआ है. ब्रह्मपुत्र नदी में आई बाढ़ से असम के ढाई हज़ार गांव डूब गए हैं, जबकि 1 लाख 6 हज़ार हेक्टेयर में फैली फसल बर्बाद हो गई है.

असम में अभी तक बाढ़ की वजह से 44 लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ से Kaziranga National Park का 75 प्रतिशत हिस्सा डूब गया है. जिससे कई जानवरों की मौत हो गई है. 

राज्यभर में 231 राहत शिविरों में करीब 1 लाख से ज्यादा बाढ़ प्रभावित लोग रह रहे हैं.

वहीं असम के अलावा नॉर्थ ईस्ट के कुछ और राज्य भी बाढ़ और बारिश से बुरी तरह प्रभावित हैं. 

कल से केन्द्र सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल बाढ़ का जायज़ा लेने के लिए नॉर्थ ईस्ट जा रहा है. 

इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर में बाढ़ के हालात पर चिंता जताई. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Tweet किया कि पूरा देश इस वक्त North east के लोगों के साथ खड़ा है. और केन्द्र की तरफ से जो भी संभावित सहायता होगी, वो दी जाएगी. 

 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*