जयपुर: कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर की सफलता के कुछ ही दिन बाद राजस्थान पुलिस के मुखिया के पद पर बदलाव हो सकता है। इसे लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। पुलिस विभाग को आठ दिन बाद ही नया मुखिया मिलने की चर्चाएं पुलिस मुख्यालय में शुरू हो गई हैं।
हालांकि मौजूदा पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट को तीन माह का एक्सटेंशन देने की भी चर्चाएं सचिवालय से लेकर पुलिस मुख्यालय तक चल रही हैं। अगर भट्ट को तीन माह का एक्सटेंशन नहीं मिलता है तो फिर डीजीपी पद की दौड़ में सबसे वरिष्ठ एडीजी अजीत सिंह और ओपी गल्होत्रा इस दौड़ में सबसे आगे हैं।
क्योंकि अजीत सिंह महज चार माह के लिए ही इस पद पर रह सकेंगे, लिहाजा गल्होत्रा इस पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। एडीजी अजीत सिंह इस साल नवंबर माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गल्होत्रा ने सीबीआई में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं।
चल रही हैं ये चर्चाएं भी
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों की मानें तो मौजूदा डीजी मनोज भट्ट का कार्यकाल 31 जुलाई को पूरा हो रहा है। लेकिन भट्ट की बेदाग छवि के चलते उनको तीन माह का एक्सटेंशन दिए जाने की चर्चाएं भी सचिवालय से लेकर पुलिस मुख्यालय तक चल रही हैं।
वहीं आनंदपाल एनकाउंटर व काननू व्यवस्था के लिहाज से उनका कार्यकाल सरकार बेहतर मानती है। पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों का कहना है कि चूंकि कुछ समय बाद प्रदेश में चुनावी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। ऐसे में सरकार को नए अफसरों से ट्यूनिंग बैठाना थोड़ा मुश्किल होगा।
Bureau Report
Leave a Reply