आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान, सीबीआई को कहा ‘कुत्ता’

आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान, सीबीआई को कहा 'कुत्ता'पटना: नीतीश सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तुलना ‘कुत्ते’ से करने के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने मंत्री चंद्रशेखर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है.

ये है विवादित बयान

नीतीश सरकार के मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रविवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू जी से पांच गुना से ज्यादा संपत्ति रखने वाले यहां एक हजार परिवार होंगे, लेकिन किसी पर डंडा नहीं चलेगा, किसी के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नहीं है, किसी के लिए सीबीआई नहीं है. मगर लालू के संपूर्ण परिवार को दफना देने के लिए ईडी भी है और सीबीआई भी है. इसके बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के जमाने में कहते थे कि सीबीआई तो सरकार का ‘तोता’ है. अब क्या हो गया उनको? ‘तोता’ नहीं अभी तो ‘कुत्ते’ जैसा हाल भी नहीं है उसका.

बीजेपी ने की आलोचना

इस बयान के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने सोमवार को कहा कि किसी भी संवैधनिक संस्था पर ऐसे बयान देना उचित नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ऐसे बयान देने वाले मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे बयान देने वाले लोगों को मंत्रिमंडल में नहीं रखा जा सकता. 

गौरतलब है कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद से आरजेडी के नेता केंद्र सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रहे हैं.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*