नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी का इजरायल दौरा मंगलवार को शुरू होगा। वे 4 से 6 जुलाई तक इजरायल में रहेंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एयरपोर्ट पर मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। यह 70 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। नेतन्याहू ने मोदी के लिए खास डिनर भी रखा है। इस दौरान नेतन्याहू मोदी के साथ हर प्रोग्राम में मौजूद रहेंगे।
– “भारतीय पीएम की यह ऐतिहासिक यात्रा है। 70 साल में अभी तक भारत का कोई पीएम इजरायल नहीं आया है। इस दौरे से दोनों देशों के मिलिट्री, इकोनॉमिक और डिप्लोमैटिक रिश्ते मजबूत होंगे। दोनों देशों के रिलेशन नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे।”
इजरायल ने भारत को अवाक्स सिस्टम दिया पर चीन को मना किया
– इजरायल ने भारत को मिसाइल, एंटी मिसाइल सिस्टम, यूएवी, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम, जैसी अहम तकनीक दी है।
– इजरायल भारत के लिए डिफेंस के लिहाज से बेहद अहम है। इजरायल ने चीन को अवाक्स सिस्टम बेचने से इनकार कर दिया, पर उसने भारत को यह सिस्टम दिया।
Bureau Report
Leave a Reply