नईदिल्ली: जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने फाररुख अब्दुल्ला द्वारा कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। महबूबा ने हाल ही में दिए गए नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष के बयान का विरोध करते हुए कहा है कि अगर कश्मीर मामले में चीन और अमरीका का हस्तक्षेप होगा, तो घाटी में हालात सीरिया और अफगानिस्तान जैसे हो जाएंगे।
सीएम महबूबा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के जरिए ही कश्मीर मुद्दे का हल किया जा सकता है। साथ ही कहा कि चीन और अमरीका अपना करें, क्योंकि हमे मालूम है कि उन देशों में हालात क्या है, जहां अमरीका ने हस्तक्षेप किया था। सभी को पता है अफगानिस्तान, सीरिया और इराक किस हालात से गुजर रहे हैं।
महबूबा मुफ्ती ने बातचीत के दौरान कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अलट बिहारी वाजपेयी ने भी कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए दोशों देशों के बीच बातचीत कर इसे हल करने पर जोर दिया था। इसके अलावा उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला के बयान पर कहा कि क्या उन्हें नहीं पता है कि सीरिया और अफगानिस्तान में क्या हुआ।
Bureau Report
Leave a Reply