नईदिल्ली: पुथिया तमिलागम पार्टी के संस्थापक के. कृष्णसामी ने कमल हासम, गायत्री रघुराम और तमिल के एक लोकप्रिय टीवी चैनल को लीगल नोटिस भेजा है. के. कृष्णसामी द्वारा भेजे गए इस नोटिस में उन्होंने तमिल ‘बिग बॉस’ कार्यक्रम के एक प्रकरण में खास समुदाय को कथित तौर पर अपमानित करने के लिए 100 करोड़ रुपए की मांग की है.
‘स्लम लोग‘ बोलने पर हुआ विवाद
एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित एक खबर के अनुसार कृष्णसामी ने रविवार को कुनियमुथुर में मीडिया को बताया कि, मैंने पहले ही तमिल ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट और एक्टर गायत्री रघुराम से अपील की थी कि वह शो के उस कंटेस्टेंट से माफी मांगे जिसे उन्होंने कहा था कि वो ‘स्लम लोगों’ के जैसा बर्ताव कर रही हैं. ‘स्लम लोगों’ शब्द जिसने एक समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. इसे चैनल द्वारा संपादित किया जाना चाहिए था. हालांकि, 2 हफ्ते बीत चुके हैं और अभी तक न तो गायत्री रघुराम न शो होस्ट कमल हासन और न ही चैनल ने इसके लिए माफी मांगी है.
माफी मांगने की, कि थी अपील
कृष्णसामी ने आगे कहा कि अब अगर एक सप्ताह में इस लीगल नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो वह उनके खिलाफ मामला दर्ज करेंगे. गौरतलब है कि कृष्णसामी ने इस एपिसोड के प्रसारण के बाद, ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट गायत्री रघुराम, कमल हासन और चैनल से 2 हफ्ते का समय देते हुए माफी मांगने की मांग की थी, लेकिन किसी के भी माफी ना मांगने पर अब कृष्णसामी ने अपने वकील के जरिए कमल हासम, गायत्री रघुराम और तमिल के एक लोकप्रिय टीवी चैनल को नोटिस भेजा है.
Bureau Report
Leave a Reply