गोवा में नहीं होने देंगे ‘बीफ’ की कमी, कर्नाटक से करेंगे आयात : मनोहर पर्रिकर

गोवा में नहीं होने देंगे 'बीफ' की कमी, कर्नाटक से करेंगे आयात : मनोहर पर्रिकरपणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि राज्य में बीफ की कमी न होने देंगे, इससे निपटने के लिए सरकार ने कर्नाटक से इसे आयात करने का विकल्प खुला रखा है. पर्रिकर ने गोवा विधानसभा में कहा कि हमने (कर्नाटक में) बेलगाम से मांस आयात करने का विकल्प बंद नहीं किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यहां कोई कमी नहीं हो.

उचित तरीके से होगी बीफ की जांच

पर्रिकर ने यह जवाब बीजेपी विधायक नीलेश कबराल के एक सवाल पर दिया. उन्होंने कहा कि मैं आपको भरोसा दे सकता हूं कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच उचित तरीके से और अधिकृत चिकित्सक द्वारा की जाएगी.

2000 किलोग्राम बीफ रोज होता है तैयार

इसके बाद उन्होंने कहा कि यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर पोंडा स्थित गोवा मीट कॉम्प्लेक्स में राज्य के एकमात्र वैध बूचड़खाने में रोजाना लगभग 2,000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है. बाकी के बीफ की आपूर्ति कनार्टक से होती है. सरकार की गोवा मीट कांप्लेक्स में वध के लिए पड़ोसी राज्यों से जानवरों को लाए जाने पर रोक लगाने की कोई मंशा नहीं है.

बता दें कि गोवा के पर्यटन वाले इलाकों और अल्पसंख्यक समुदाय में बीफ खाया जाता है, जो राज्य की कुल आबादी में से 30 प्रतिशत से ज्यादा हैं.

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*