जालंधर के अचल ज्योति होंगे नए CEC, मोदी के CM रहते गुजरात में सेक्रेटरी थे

unnamed_1499136650 नई दिल्ली: जालंधर के अचल ज्योति होंगे नए CEC, मोदी के CM रहते गुजरात में सेक्रेटरी थे

1975 में 22 साल की उम्र में गुजरात काडर के आईएएस बने ज्योति 2013 में गुजरात के चीफ सेक्रेटरी पद से रिटायर हुए।

जालंधर के मिट्‌ठा बाजार में पले-बढ़े अचल कुमार ज्योति देश के नए चीफ इलेक्शन कमिश्नर (सीईसी) होंगे। वो 6 जुलाई को नसीम जैदी से चार्ज लेंगे। 1975 में 22 साल की उम्र में गुजरात काडर के आईएएस बने ज्योति 2013 में गुजरात के चीफ सेक्रेटरी पद से रिटायर हुए। इसके बाद उन्हें स्टेट विजिलेंस कमिश्नर बनाया गया। उन्हें 13 मई, 2015 को इलेक्शन कमिश्नर भी बनाया गया था। 

 ज्योति मोदी के सीएम रहते गुजरात के चीफ सेक्रेटरी बनाए गए थे। इस पोस्ट पर रहते हुए वे 2013 में रिटायर हुए थे। मोदी के स्वर्णिम गुजरात कैम्पेन के दौरान ज्योति कई बार देर रात तक गांवों में काम करते रहते थे। इसके लिए सीएम मोदी ने उनकी तारीफ की थी। उन्हें मोदी की एके-47 भी कहा जाता था।

 बता दें कि मौजूदा सीईसी नसीम जैदी ने बतौर सीईसी 19 अप्रैल 2017 को चार्ज लिया था। उनका टेन्योर अगले महीने पूरा हो रहा है।

अब तक 20 CEC अप्वाइंट हुए

– बता दें कि 1950 से लेकर अब तक देश में 20 सीईसी अप्वाइंट हो चुके हैं। 
– इस पोस्ट पर सबसे कम वक्त तक वीएस रमादेवी रहीं। वो 26 नवंबर 1990 से 11 दिसंबर 1990 यानी सिर्फ 16 दिन सीईसी रहीं। 
– रमादेवी देश की पहली और इकलौती महिला सीईसी रही हैं। टीएन शेषन ने उनसे सीईसी का चार्ज लिया था।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*