जोधपुर: जोधपुर एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज 9w412 की फलाइट में लगी आग, आग लगने की सुचना के बाद फलाइट को वापस रनवे पर लाया गया। सूत्रों के मुताबिक फलाइट में आग लगने की वजह पक्षी का टकराना बताया जा रहा है। हादसा यूं हुआ कि विमान मुम्बई से जोधपुर की ओर आ रहा था कि पक्षी फलाइट के इंजन से टकरा गया जिसके कारण इंजन में आग लग गई।आग लगने के बाद मुम्बई-जोधपुर फ्लाइट को लैंड करवाया गया, फलाइट लैंड होने के बाद यात्रियों की सांस में सांस आई।
Bureau Report
Leave a Reply